सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इटारसी होकर जाने वाली जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई

इटारसी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को पुन: बढ़ाया गया है। अब गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर 2024 तक चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.35 बजे इटारसी, 04.45 बजे हरदा पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

प्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर से 17.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.53 बजे हरदा, 05.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 8.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाने से जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा, खंडवा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!