छठ पर्व पर यातायात क्लियर करने चलेगी स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व पर यातायात क्लियर करने चलेगी स्पेशल ट्रेन

– पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप चलेगी

इटारसी। त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railway) हर वर्ष विशेष ट्रेन चलाता है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे (Pune-Danapur-Pune) के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन (Train No. 01417 Pune-Danapur Special Train) 29 अक्टूबर 2022 एवं 01 नवंबर 2022 को पुणे स्टेशन से 00.10 बजे प्रस्थान कर, 13.15 बजे इटारसी पहुंचेगी,13.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.50 बजे जबलपुर, और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01418 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन (Train No. 01418 Danapur – Pune Special Train) 30 अक्टूबर 2022 एवं 02 नवंबर 2022 को दानापुर स्टेशन से 11.00 बजे प्रस्थान कर, 22.15 बजे जबलपुर पहुंचकर, 22.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन 01.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल-20 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!