– 11 दिन में टिकट चेकिंग से रुपये 87.08 लाख की कमाई हुई
भोपाल/इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित (Senior Divisional Commercial Manager Mrs. Priyanka Dixit) के नेतृत्व में भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर वाणिज्यिक, लेखा और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे एक माह का टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान 16 से 26 सितंबर 2022 तक 11 दिन में बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।
इस अवधि में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 10874 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 71,22,195 रुपए वसूल किया। अनियमित टिकट यात्रियों के 3129 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 15,58,770 रुपए वसूल किया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 162 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 26,915 रुपए वसूला गया।
इस प्रकार सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. प्रमोद जाधव (Assistant Commercial Manager Dr. Pramod Jadhav) की निगरानी में 16 से 26 सितंबर 2022 तक मंडल पर चलाये सघन टिकट जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान के साथ यात्रा करने के कुल 14165 मामले पकड़े, जिनसे कुल 87,07,880 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
26 सितंबर 2022 को की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के यात्रा करते 1457 मामले पकड़े गए, जिससे 9,40,180 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि इस जांच अभियान में अब तक के किसी एक दिन की टिकट जांच में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है।
उल्लेखनीय है कि मंडल पर चलाये जा रहे एक माह का टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान सघन टिकट जांच के साथ-साथ टिकट की उपलब्धता में आसानी सुनिश्चित करना, टिकट के साथ यात्रा करने के लिए जागरूक करना, अनारक्षित टिकटों और वर्तमान आरक्षण के लिए मोबाइल ऐप (Mobile App) के उपयोग के बारे में जागरूकता लाना, पर्याप्त एटीवीएम (ATVM) का प्रावधान करन, दोषपूर्ण एटीवीएम की मरम्मत आदि पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।