राष्ट्रीय कवि संगम जिला नर्मदापुरम की काव्य गोष्ठी
इटारसी। राष्ट्रीय कवि संगम जिला नर्मदापुरम के तत्वाधान में प्रतिष्ठित गज़लकार ममता वाजपेयी के निवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।
वरिष्ठ पत्रकार, समीक्षक, स्तंभ लेखक चंद्रकान्त अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में गोष्ठी आयोजित की गई। राष्ट्र भाषा हिंदी पखवाड़ा, कवि हृदय स्व बालकृष्ण नन्दवानी की पुण्य तिथि 27 सितंबर तथा गीतों के राजकुमार स्व बालकृष्ण जोशी ‘विपिन’ की जयंती 30 सितंबर एवं राज भाषा हिंदी पखवाड़ा के परिपेक्ष्य में आयोजित इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता ‘अनाहत’ के प्रधान संपादक, वरिष्ठ साहित्यकार, विनोद कुशवाहा ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नवागत कवियों के लिए कार्यशाला आयोजन की जरूरत बतायी। अध्यक्षता कर रहे विनोद कुशवाहा ने आशा व्यक्त की भविष्य में राष्ट्रीय कवि संगम, इस सुझाव को अंगीकार करेगा। जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई ने आश्वस्त किया कि संस्था सभी कवियों के साथ दिसंबर में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगी, जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया जाएगा।
कवि गोष्ठी में ममता वाजपेयी, राधा मैना प्रिया, प्रमिला किरण, टीआर चौलकर, रामवल्लभ गुप्त, मोहन झलिया, डॉ श्रीराम निवारिया, चंद्रकान्त अग्रवाल, सुनील जनोरिया, विनोद कुशवाहा, मिलिंद रोंघे, गुलाब भूम्मरकर, एसआर धोटे, सतीश पाराशर, विकास उपाध्याय, विनय चौरे, अविनेश चंद्रवंशी इटारसी, माखनलाल नागेश निर्मोही केसला, आलोक शुक्ला अनूप, नीरज चौधरी, रूपेन्द्र गौर इटारसी, देवांश बैरागी भोपाल, मनोज परसाई, अनुराग शर्मा, नर्मदा प्रसाद हरियाले, सुनील भिलाला, हिमांशु शर्मा नर्मदापुरम आदि कवियों ने प्रमुख रूप से कविता पाठ किया।
काव्य गोष्ठी का उत्कृष्ट संचालन युवा कवि देवांश बैरागी एवं गीतकार गुलाब भूम्मरकर ने तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय कवि संगम नर्मदापुरम, के कोषाध्यक्ष आलोक शुक्ला अनूप ने किया।