पंचायत सचिव संगठन की वेबसाइट का विमोचन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

बालाघाट। आज 4 अप्रैल को कमला नेहरू महिला मंडल हॉल (Kamala Nehru Mahila Mandal Hall) में पंचायत सचिवों की संभागीय स्तरीय बैठक (Divisional Level Meeting) प्रदेश सचिव नामदेव रावत की अध्यक्षता एवं प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में हुई जिसमें पंचायत सचिव मागर्शिका बेवसाइट (Secretary Magarshika Website) का विमोचन भी अतिथियों ने किया।
बैठक में संभाग जबलपुर एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों सहित बालाघाट जिले के तमाम सचिवों सम्मिलित हुए। पंचायत सचिवों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी अपने उद्बोधन में निराकरण के बारे में चर्चा की। बैठक में पंचायत सचिव मार्गदर्शिका वेबसाइट का विमोचन प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने किया। उक्त वेबसाइट का निर्माण ग्राम पंचायत नाहरवानी के सचिव किशोर दिन्नेवार ने किया है। संपूर्ण वेबसाइट ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल धावडे के संरक्षण में बनाई है। वेबसाइट का विमोचन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत ने कहा कि हमारे पंचायत सचिव डिजिटल रूप से इतने सक्षम हैं कि वेबसाइट की कोडिंग जैसा कार्य करते हैं, यह बहुत हर्ष का विषय, और पंचायत सचिव संगठन के लिए शुभ संकेत है।

PANCHAYAT 2
कार्यक्रम में वतनसिंह धुर्वे डिंडोरी, जितेंद्र, नामदेव राउत, जीवन मरावी, हरेंद्र बागड़े, सेवकराम लिल्हारे, भुवन कबीरे, देवेंद्र ठाकरे, मनोज यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा,माखन उइके, दीपक सिंघ धुर्वे, तिहारी सिंह कुशराम, चमन मरावी, मुकेश त्रिवेदी, अर्जुन तेलासी, सुरेश सौलखे, कंचना पारधी, साधना नगपुर, श्यामू पांचे, ज्ञानेश रोकड़े, किशोर दिनेवार, चंद्रशेखर लिल्हारे, लिखन लाल ठाकरे, गेंदसिंह परस्ते, इत्यादि सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!