इटारसी। वेडिंग इंडस्ट्री का कंबल वितरण आज रेस्ट हाउस चौराहे पर किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सभापति राकेश जाधव, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, सभापति मंजीत कलोसिया, नीरज जैन्, इंडस्ट्री के वरिष्ठ संरक्षक जसबीर छाबड़ा उपस्थित रहे। इटारसी वेडिंग इंडस्ट्री के अध्यक्ष मनोज बतरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वेडिंग इंडस्ट्री के सचिव बिट्टू वोहरा, संरक्षक किशोर सीरिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश चौरे, कोषाध्यक्ष रिशु छाबड़ा, उपाध्यक्ष सन्नी छाबड़ा, राजेश जैन, सहसचिव रोशन गोस्वामी, नवीन चौरे, राहुल मेहतो, शौकी बतरा, मीडिया प्रभारी हैप्पी शर्मा, नारायण, मनीष सेतपलानी, अरुण साकले, उपस्थित रहे।