इटारसी। आज जूनियर रेल्वे इंस्टीट्यूट इटारसी (Junior Railway Institute Itarsi) में टीआरएस टीआरडी (TRS TRD) शाखा की नव गठित यूथ विंग (Youth Wing) के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान (Javed Khan) की अध्यक्षता में आयोजित किया।
इस दौरान टीआरएस शाखा के एप्रुवल को लेकर सभी शाखा पदाधिकारियों ने एक स्वर में मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान को कहा कि मंडल नेतृत्व तक यह बात पहुंचाएं जिससे आने वाले बोनस के चंदे को अभी से काटना चालू किया जा सके और टीआरएस शेड में अधिकारियों की बढ़ती तानाशाही से एकजुट होकर लड़ा जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, शाखा अध्यक्ष सुरेश धूरिया, मुबारक अली, देवेन्द्र श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस अवसर पर दिगम्बर बढ़े, सपनेश यादव, शंभू सिंह राजपूत, राजेन्द्र दमाड़े, योगेश फिरके, उमा बौरासी, मनीष मीना, योगराज कुमारावत, भावेश राजपूत, सन्नी रावत सहित सभी शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे।