महिला का मोबाइल चुराया, 1 लाख की चपत लगाई, कैमरे में एक संदिग्ध नजर आया

महिला का मोबाइल चुराया, 1 लाख की चपत लगाई, कैमरे में एक संदिग्ध नजर आया

इटारसी। पिछले दिनों लक्कडग़ंज स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम (ATM) में एक महिला ग्राहक के छूटे मोबाइल (Mobile) को चुराने एवं इसके जरिए 1 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर बदमाश की पुलिस (Police) जांच कर रही है, इस बीच कैमरे में लाल रंग की शर्ट पहने हुए एक संदिग्ध नजर आया है, पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में इसी युवक की भूमिका है।

घटना के बाद यही युवक एटीएम में पहुंचा है, मुखबिर सूचना पर पुलिस उसका सुराग जुटा रही है। गांधीनगर (Gandhinagar) में रहने वाली महिला ममता बघेल (Mamta Baghel) इस एटीएम में अपना मोबाइल भूल गई थीं, वापस जाने पर उन्हें मोबाइल नहीं मिला, इस बीच खाते से उन्हें 1 लाख रुपये की आनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार बनाया गया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है। घटना 30 सितंबर की है। एटीएम से रुपये निकलते वक्त उन्होंने अपने हाथ में रखा मोबाइल एटीएम के पास रख दिया था। रुपये निकालने के बाद वह अपना मोबाइल वही भूलकर चली गई थी, कुछ देर बाद जब उन्हें मोबाइल गुम होने का पता चला तो वह वापस एटीएम पहुंची लेकिन वहां मोबाइल नहीं था।

मोबाइल चोरी होने के बाद उन्होंने 2 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। पीडि़त महिला के अनुसार मोबाइल में उनके सारे दस्तावेज मौजूद थे। मोबाइल बंद होने के बाद भी अज्ञात बदमाशों ने फर्जी तरीके से उनके दस्तावेजों का उपयोग कर उनके खाते से राशि का आहरण करना शुरू कर दिया। 20 दिन की अवधि में बदमाशों द्वारा उनके खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए, घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस जांच में संदिग्ध युवक कैमरे में दिख रहा है। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!