आपदा प्रबंधन समिति द्वारा भूकंप प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

आपदा प्रबंधन समिति द्वारा भूकंप प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में आपदा प्रबंधन समिति (Disaster management committee) द्वारा भूकंप प्रबंधन पर गूगलमीट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने किया, उन्होंने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जिसके आने पर अपान जन धन की हानि होती है। यह बिना किसी चेतावनी के काफी बडे भौगोलिक क्षेत्र प्रभावित कर सकते है। इससे होने वाली हानि से बचने के लिए हमें भूकंप की सुरक्षा पर समुचित ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम संयोजक डाॅ ज्योति जुनगुरे ने बताया कि भूंकप पूरे विश्व में किसी भी समय आ सकता है। उसकी तीव्रता के आधार पर विनाश कम या व्यापक रूप से होता है। भूकंप आने के दो कारण होते है प्राकृतिक या मानव जनित ज्यादातर भूकंप भूगर्भीक दोषों के कारण आते हैं। मुख्य वक्ता डाॅ. इमरान खान ने भूकंप का सामान्य परिचय देते हुए उन भौगोलिक कारणों को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होने बताया कि पृथ्वी की बाहरी परत में अचानक हलचल होती है जिससे उत्पन्न ऊर्जा इसका कारण होता है यह उर्जा पृथ्वी की सतह पर भूकंप की तरंगे पैदा करती है यह तरंगें धरती को हिलाकर प्रकट होती है। पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है यह प्लेटें इसी लावे पर तैर रही है। इस अवसर पर डाॅ हेमंत चैधरी, शैलेन्द्र तिवारी, मनोज सिसोदिया, जलज श्रीवास्तव, बलराम यादव एवं राजेश यादव, किरण विश्वकमा सहित 75 छात्राएं मौजूद रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!