इटारसी से गुजरेगी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल

इटारसी से गुजरेगी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल

इटारसी। होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से 27 मार्च को यशवंतपुर से गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 06597 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल (सिंगल ट्रिप) ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर के रास्ते गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 06597 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 17 मार्च को यशवंतपुर स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 22.35 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन 19.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 कुर्सीयान, 01 पैंट्रीकार एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में हिंदुपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंटकल, अदोली, मंत्रालयम, रायचूर, बेगमपेट, सिकन्दराबाद, काजीपेट, रामगुंडम, मन्चेरल, बेगमपल्ली, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, आमला,बैतूल, घोड़ाडोंगरी, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, बांदा, कानपुर, उन्नाव जंक्शन, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
इसी तरह 21 मार्च को यशवंतपुर से गोरखपुर के मध्य गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (सिंगल ट्रिप) ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 मार्च सोमवार को गोरखपुर स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 17.00 बजे इटारसी, तीसरे दिन 05.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढऩी, बलरामपुर, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!