युमांस की धुंआधार बल्लेबाजी, टूर्नामेंट में सर्वाधिक 162 रन बनाए

Post by: Rohit Nage

– सिंध, युमांस, विल्स, बंसकार एवं चाणक्य क्लब रहे विजेता
इटारसी। गांधी मैदान पर आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के चौथे दिन 5 मैच हुए। पहला मैच सिंध क्लब एवं शिरोमणि क्लब के बीच हुआ।

– सिंध क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 5 विकेट पर 62 रन बनाए। शिरोमणि क्लब 4 विकेट पर मात्र 60 रन ही बना सका। 9 गेंद पर 13 रन लेकर सागर बलेचानी मैन आफ द मैच रहे। विवेक नवलानी ने 8 बाल पर 17 एवं सागर ने 9 गेंद पर 13 रन बनाए। गेंदबाज आलोक ने 2 ओवर में 20 रन देकर 3 एवं अमन ने 14 गेंद पर 2 विकेट लपके।

– दूसरे मैच में युमांस ने धुंधाधार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर टूर्नामेंट का सर्वाधिक 162 रनों का स्कोर किया। एकेपीएस मात्र 51 रन पर आलआउट हो गई। युमांस के राकेश केवट ने 20 गेंद पर 7 छक्कों की हैट्रिक लेकर 65 रन बनाए। विशाल रायकवार ने 4 कैच लिए।

– तीसरा मैच विल्स एवं लक्ष्य क्लब के बीच हुआ। विल्स क्लब ने 6 विकेट पर 95 रन बनाए। लक्ष्य टीम मात्र 52 रनों पर ढेर हो गई। विल्स के मुकेश यादव ने 4 गेंद पर 14 रन एवं दो ओवर में 3 विकेट लिए। रवि ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए।

– चौथा मैच ग्लोरी टू गाड एवं बंसकार बंधु क्लब के बीच हुआ, बंशकार टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 78 रन बनाए। ग्लोरी टू गाड 7.2 ओव्हर में मात्र 57 रनों पर सिमट गई। मनीष खरे ने हेट्रिक समेत चार विकेट लिए।

– पांचवा मैच चाणक्य कलब एवं आरसीसी क्लब के बीच खेला गया। टास जीतकर चाणक्य क्लब ने छह विकेट खोकर 64 रन बनाए। आरसीसी क्लब 7 विकेट पर मात्र 54 रन ही बना सका। टीम के राहुल वैष्णव ने 8 गेंद पर 16 रन बनाए।

स्कोरर नवीन शर्मा, विपुल दुबे, कामेंटेटर दीपक श्रोती, राकेश पांडेय, अंपायर सतपाल सिंग, हनी पीटर, हरिराम भैंसारे, हर्षित सेठी, अमित जायसवाल, अतुल राठौर, राहुल वैष्णव, संदीप नामदेव।

Leave a Comment

error: Content is protected !!