समाधान योजना में जिला टॉप पर, बिलों में गड़बड़ी का होगा सुधार

Post by: Rohit Nage

– सांसद प्रतिनिधि मिले महाप्रबंधक से, कहा बेहतर व्यवस्था बनाएं
इटारसी। बिजली विभाग में सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के नवनियुक्त प्रतिनिधि मनोज पोपली (Manoj Popli) ने कंपनी के महाप्रबंधक वीव्हीएस परिहार (General Manager VVS Parihar) से मुलाकात की। पोपली ने मप्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई समाधान बिल समायोजन योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना से उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलना चाहिए।
परिहार ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं के पंजीयन मामले में जिला अव्वल रहा है। यहां दिए गए लक्ष्य 1 लाख 30 हजार के विरूद्ध करीब 1 लाख 20 हजार पंजीयन किए जा चुके हैं, पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं से जल्द ही समाधान योजना की देय राशि ली जा रही है। पोपली ने बिलों में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए कहा कि हर शहर में ऐसे मामलों की शिकायतें आ रही हैं, इसका समाधान होना चाहिए। परिहार ने कहा कि हर कार्यालय में ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए शहर प्रबंधक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है, यदि रीडिंग संबंधी समस्या है तो मीटर जांच भी कराई जाएगी। पोपली ने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार ने अगस्त माह में कोविड आपदा की वजह से बिल वसूली पूरी तरह स्थगित कर दी थी, अब करीब 40 फीसद बिल माफ करते हुए तीन विकल्पों की सुविधा के साथ बिल लिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं पर अचानक बिल जमा करने का भार न पड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!