इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Govt MGM College Itarsi) में ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति’ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। अग्रणी महाविद्यालय होशंगाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त डॉ. मुकेश कुमार बड़ोले एवं डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. तिवारी ने में भी कोरोना प्रोटोकॉल एवं वैक्सीनेशन कराना क्यों आवश्यक है, विस्तार से समझाया एवं जन जागरूकता लाने हमारा क्या योगदान है आदि बातें कहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।