इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की जोनल यूथ कॉन्फ्रेंस 13 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होगी। कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, जबलपुर जोन के महामंत्री मुकेश गालव, वेस्टर्न रेलवे मुंबई के महामंत्री बीआर, गोसले, इरशाद खान, नरेश मालव एवं जबलपुर जोन के तीनों मंडलों जबलपुर, कोटा एवं भोपाल के सैकड़ों युवा कर्मचारी, पदाधिकारी महिला रेल कर्मचारी अपनी ज्वलंत समस्या नई पेंशन स्कीम को समाप्त एवं निजीकरण के खिलाफ विशाल रैली निकालेंगे।
रैली सुबह 10 बजे लाल झंडा यूनियन ए ब्रांच के कार्यालय से प्रारंभ होकर निशातपुरा सीआरडब्ल्यूएस इंस्टीट्यूट पहुंचेगी जहां पर रास्ते में जो भी कार्यालय होंगे उनके डिपो के कर्मचारियों द्वारा शिवगोपाल मिश्रा एवं महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत किया जाएगा। भोपाल मंडल के मंडल सचिव एवं जोनल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल अध्यक्ष आरके यादव, अमित सिंह, मनीष भगत, जावेद खान, मनोज रैकवार, भूमेश माथुर, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी पहुंचेंगे।
इसी तरह से इटारसी चारों शाखों के अध्यक्ष, सचिव, सुरेश धूरिया, मुबारक अली, नितेश देवड़ा, उमेश निगम, अनुभव पाल, सरताज हुसैन, प्रदीप, शंभू सिंह, तौसीफ खान, दीपक कुमार, वकील सिंह, अभिमन्यु सिंह, नवनियुक्त अध्यक्ष गोलू मैना, सचिव प्रदीप मालवीय, संदीप, एल्विन नायक, देवेंद्र, राजेंद्र दमाड़े, सपनेश यादव ने इटारसी के सभी युवाओं से एवं भोपाल मंडल के सभी युवा साथियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 13 अप्रैल को भोपाल पहुंचकर लाल झंडे को मजबूत बनाएं।