इटारसी। शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे इटारसी से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर निकला न्यास कॉलोनी निवासी तनु जॉनाथन (Tanu Jonathan) मिल गया है। तनु (Tanu Jonathan) के परिजनों ने उससे कोई संपर्क नहीं होने के बाद पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पेशे से सिविल इंजीनियर तनु ने बताया है कि कोई उसे अगवा (Kidnapped )करके ले जा रहे थे और फिर उसकी गाड़ी और चेन छीनकर हाथ-पांव बांधकर इंदौर- मुंबई बायपास पर छोड़ गए हैं। किसी सुरक्षा गार्ड ( Security Guard) ने उसे देख कर पुलिस (Police) को खबर की है। फिलहाल तनु (Tanu Jonathan) इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने ( Police Thana Indore) में है।
जानकारी मिलने के बाद इटारसी से पुलिस और तनु के परिजन तनु के पास पहुंच रहे हैं। पूरी कहानी (Story) क्या है, यह तनु के आने के बाद ही पता चल सकेगी। फिलहाल तनु के सकुशल होने से सभी ने राहत की सांस ली है।