होशंगाबाद। शिवशंकर उत्सव समिति प्रतापनगर रसूलिया के तत्वावधान में इनामी भजन प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 अक्टूबर को रात 9 बजे से सिंगाजी महाराज मंदिर के सामने होगा। प्रतियोगिता का पहला इनाम 51000 रुपए, दूसरा 31000, तीसरा 21000, चौथा 11000 और पांचवा ईनाम 7000 रुपए है। इसके अलावा 2501 के दो, 1101 रुपए के तीन सांत्वना और विशेष पुरस्कार भी दिये जाएंगे। प्रतियोगिता में सोहागपुर, इटारसी, मछवाई, सोयत, भोपाल, भिलाडिय़ा, सोनतलाई, सोनासांवरी, ढाबाकला, बैतूल, खंडवा सहित जिले के अनेक ग्रामीण अंचालों की करीब दो दर्जन भजन मंडलियां शामिल होंगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सिंगाजी मंदिर परिसर में भजन प्रतियोगिता 30 से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com