अगले वर्ष से संस्कृति विभाग करेगा पचमढ़ी उत्सव

पचमढ़ी उत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ…
प्रभारी मंत्री ने की उद्घाटन समारोह में घोषणा
होशंगाबाद। जनसंपर्क एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा एवं ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पचमढ़ी उत्सव का विधिवत दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कार्यक्रम में देश विदेश से आए पर्यटकों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पचमढ़ी उत्सव प्रदेश का लोकप्रिय महोत्सव है, उत्सव में लाखों लोग प्रतिवर्ष मनोरंजन हेतु आते हैं। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से पचमढ़ी उत्सव संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार अपनी नई नीतियों से पर्यटन क्षेत्रों को पर्यटकों के और अनुकूल बना रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सभी पर्यटन क्षेत्रों का नियोजित विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स जो मुंबई जैसे महानगरों में आयोजित होता आ रहा था, वह प्रदेश सरकार के प्रयास से जनसंपर्क विभाग द्वारा इंदौर में आयोजित किया गया। इसी तरह विदेशों में होने वाला आइफा अवार्ड अब प्रदेश के भोपाल और इंदौर जिलों में आयोजित किया जाएगा जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने के अनेकों अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने पचमढ़ी उत्सव में आए स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को उत्सव हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
25 it 15ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सैलानियों एवं कार्यक्रम में आए कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने घोषणा की कि पचमढ़ी उत्सव को संस्कृति कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि उत्सव के माध्यम से जहां एक तरफ रोजगार का सृजन होगा वही हमारी धरोहर सांस्कृतिक लोक शैलियों का संरक्षण एवं संवर्धन होगा। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी महोत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के स्वयं सहायता समूह को हैंडक्राफ्ट, हस्तशिल्प वस्तुओं के विक्रय हेतु मंच प्रदान किया जिसके माध्यम से स्व सहायता समूह के आय में वृद्धि होगी, जिससे उनकी जीविका के स्तर में सुधार होगा। नर्मदापुरम संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों एवं सैलानियों को पचमढ़ी उत्सव हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर धनंजय सिंह ने पचमढ़ी महोत्सव में शामिल होने आए स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आभार प्रदर्शन किया। कलाकारों ने बधाई नृत्य की रोचक प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कपिल फौजदार, राजेश तिवारी, पंकज जायसवाल, सतपाल पलिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!