जिला सर्व ब्राह्मण समाज का आयोजन 26 दिसंबर से 

Post by: Manju Thakur

आचार्य चाणक्य टूर्नामेंट में हर समाज की टीम उतरेगी
इटारसी। शहर की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत कर सामाजिक सद्भाव बढ़ाने जिला सर्व ब्राह्मण समाज चाणक्य कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में नया प्रयोग कर रहा है। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में शहर के सभी समाजों की प्रतिनिधि क्रिकेट टीमों को भागीदार बनाकर यह प्रतियोगिता होगी।
बुधवार को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा एवं संयोजक राकेश दुबे, सुनील बाजपेयी, आलोक दीक्षित, प्रकाश दुबे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस टूर्नामेंट में 4 ग्रुपों में बांटकर लीग मैच होंगे। समापन 30 दिसंबर को होगा। प्रथम विजेता को 11 हजार रुपए एवं उपविजेता को 5100 रुपए एवं ट्राफी दी जाएगी। हर मैच के मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट कीपर ऑफ टूर्नामेंट, बेट्समेन, बेस्ट फील्डर, एंपायर, हाईएस्ट सिक्स, डिसीप्लीन्ड ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार अलग से दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम दीवार से लगाकर रखे गए विज्ञापन बोर्डों पर चौके के रूप में गेंद मारने वाले को 50 रुपए हर शॉट के लिए आयोजक अलग से देेंगे।
यह रहेगा खास –
– हर टीम की विशेष कलर का ड्रेस कोड रहेगा।
– मैदान से बॉल बाहर जाने पर आउट होगा, चूंकि इससे राहगीर जख्मी हो जाते हैं।
– मैदान में छक्के के अलावा आठ-और दस रन देने के पाइंट भी बनाए गए हैं।
ये टीमें शामिल –
टूर्नामेंट में भारतीय क्लब इमरान गोलंदाज, किंग्स इलेवन सतपाल सिंह, बी बॉयज नेमी भाट, सिडनी सिक्सर क्लब रतन लालवानी, अखंड भारत निर्माता क्लब एनडी चौधरी, एनजीएल क्लब अतुल डागर, इंडियन क्लब अमित जायसवाल, रॉयल चेतक क्लब सुमित बैस, महावीर क्लब जीनेश जैन, तिरूमणी क्लब पवन उसरेटे, गोकुल इलेवन अक्कू यादव रहेंगी।

error: Content is protected !!