घर में घुसकर मारपीट : तीन लोगों पर मामला दर्ज

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस ने चेतन नगर में एक घर में घुसकर गाली गलौच करके मारपीट और सामाजिक भावनाओं को आहत करने पर तीन लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 457, 294, 506,34 भादवि और 3(1) (द) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अविनाश पिता राज नाहर 34 वर्ष, निवासी चेतन नगर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि शेख असलम, सोहेल और सलमान ने उनके घर में घुसकर गालीगलौच की तथा मारपीट करके जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। घटना 24 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे की है। बुधवार को दोपहर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं पुलिस थाने पहुंची थी तब पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 25 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे प्रकरण पंजीबद्ध किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!