अग्नि प्रभावित कृषकों के लिए 94 लाख से अधिक सहायता स्वीकृत

होशंगाबाद। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गत 5 अप्रैल को होशंगाबाद एवं इटारसी तहसील के विभिन्न ग्रामों में हुई अग्नि दुर्घटना में प्रभावित 384 कृषको के लिए आरबीसी 6-4 के तहत 94 लाख 24 हजार 284 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
कलेक्टर ने अग्नि दुर्घटना से प्रभावित तहसील होशंगाबाद के ग्राम पांजराकलां के 96 प्रभावित कृषकों को 25 लाख 20 हजार 390 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी क्रम में बड़ोदियाखुर्द के 21 कृषकों के लिए 10 लाख 7 हजार 55 रूपए की, मेहराघाट के 27 किसानों के लिए 5 लाख 57 हजार 520 रूपए की, निमसाडिय़ा के 40 कृषको के लिए 7 लाख 29 हजार 906 रूपए की, दिवलाखेड़ी के 76 कृषकों के लिए 11 लाख 88 हजार 524 रूपए की, तरोंदा ढाना के 16 कृषको के लिए 4 लाख 61 हजार 862 रूपए की, कुलामड़ी के 6 कृषकों के लिए 2 लाख 3 हजार 916 रूपए की, पवारखेड़ा बस्ती के 12 कृषको के लिए 4 लाख 93 हजार 563 रुपए की, रसूलिया के 1 कृषके लिए 5 हजार 460 रूपए की, ग्वाडखुर्द के 6 कृषको के लिए 1 लाख 58 हजार 397 रूपए की, रायपुर के 5 कृषको के लिए 82 हजार 117 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं इटारसी तहसील के ग्राम रैसलपुर के 19 कृषको के लिए 4 लाख 90 हजार 512 रूपए की, धौखेड़ा के 11 कृषको के लिए 4 लाख 88 हजार 968 रूपए की, तारारौड़ा के 30 कृषको के लिए 5 लाख 47 हजार 749 रूपए की तथा लोहारियाकलां के 18 कृषको के लिए 4 लाख 88 हजार 292 रूपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि अग्नि दुर्घटना से 320.522 हैक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!