अटल उद्यान और शांति निकेतन स्कूल में होगा सामूहिक योग

Post by: Manju Thakur

तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
इटारसी/होशंगाबाद। तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित किया जाएगा। होशंगाबाद जिले मे तृतीय अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक योग दिवस का आयोजन स्थानीय शांति निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल मे प्रात: 6:30 बजे से किया जाएगा। सामूहिक योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा रहेगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल करेगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगरपालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल मौजूद रहेगे। जिला प्रशासन ने तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम मे सभी को आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर यूएन ने 21 जून को विश्व योग दिवस के नाम से मनाने का निर्णय लिया है। योग हजारों साल से भारतीयों की जीवन-शैली का हिस्सा रहा है। ये भारत की धरोहर है, दुनिया के कई हिस्सों में इसका प्रचार-प्रसार हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की घोषणा के बाद से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद भी बुधवार 21 जून को योग दिवस का आयोजन अटल उद्यान में सुबह 6:30 बजे से कर रही है। कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल भी मौजूद रहेंगी। आप भी इस योग दिवस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

error: Content is protected !!