स्कूल के कमरों को लेकर दो समूह आमने-सामने
इटारसी। तवानगर में संचालित स्वसहायता समूहों के बीच एक स्कूल भवन के कमरों को लेकर खींचतान मची हुई है। दरअसल तवानगर में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने तवा विकास स्वसहायता समूह को स्कूल भवन के चार कक्ष उपलब्ध कराने ग्राम संगठन अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, लेकिन अध्यक्ष कांति पंडोले ने कक्ष देने से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उच्च अधिकारी से बातचीत के बाद उनको कहा है कि वे न तो ये किसी को दे सकती हैं और ना ही वापस कर सकती हैं। हालांकि एनआरएलएम के ब्लाक प्रबंधक के पत्र पर उन्होंने लिखित में यह कहा है कि वे 1 अगस्त को दोपहर 2 बजे भवन की चाबी सिंचाई विभाग को सांैप देंगी। मामले में जनपद पंचायत सीईओ दिलीप कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, वे आगामी दो-तीन दिन में ग्राम संगठन अध्यक्ष और सिंचाई विभाग के अफसरों से बात करके कोई हल निकालेंगे।
ये है मामला
दरअसल तवानगर में तवा विकास स्वसहायता समूह को अगरबत्ती निर्माण के लिए चार कमरों की आवश्यकता है, महिला ग्राम संगठन तवा विकास स्वसहायता समूह को पूर्व संचालित कक्षा 9 वी और दसी एवं बायोलैब के कक्ष तत्काल उपलब्ध कराने प्रबंधक ने पत्र लिखा है। वर्तमान में काबिज ग्राम संगठन की अध्यक्ष कांति पंडोले ने नियमों का हवाला देते हुए कक्ष देने से इनकार कर दिया है।
इधर तवा विकास महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह ठाकुर का कहना है कि मिशन के एके कटलाना से चर्चा के बावजूद उनको ग्राम संगठन कमरे उपलब्ध नहीं करा रहा है। उनका कहना है कि स्कूल के एक तरफ के कमरे चाहिए ताकि उनमें उनका समूह रॉ मटेरियल और मशीनें रख सके। सीईओ जनपद दिलीप कुमार को एक पत्र लिखकर श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्राम संगठन का गठन हुआ है तब से अभी तक आजीविकास से जुड़ी महिलाओं के हित में क्या कार्य हुए ये श्री कटलाना से पूछा जा सकता है। उक्त स्कूल भवन में 14 कमरे हैं जिनमें कौन सा ट्रेनिंग सेंटर खोलने वाले हैं जो तवा समूह को कमरे नहीं दिए जा रहे हैं। इनमें से चार कमरे उनको उपलबध कराए जाने चाहिए।
इनका कहना है…!
ग्राम में संचालित सभी स्वसहायता समूहों को एकदूसरे का सहयोग करते हुए ग्राम में रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए। ऐसा करके वे ग्राम के विकास में योगदान दे सकते हैं। आपस में इस तरह से खींचतान में विकास प्रभावित होता है।
मनोज गुलबाके, जनपद सदस्य