होशंगाबाद। पलासडोह के गेहूं उपार्जन केन्द्र पर नायब तहसीलदार ललित सोनी ने निरीक्षण कर किसानों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान खरीदा गया गेहूं भी जांचा और जिन किसानों का माल रिजेक्ट किया था और जो पूर्व में अन्य किसानों का माल तौला था, उसकी वीडियो भी देखी जो किसानों ने बनायी थी।
नायब तहसीलदार श्री सोनी ने गेहूं की तुलाई के बाद भरी बोरियों को खोलकर देखा और उसमें मिट्टी और टूटा दाना देखकर सोयायटी सर्वेयर से पूछा कि किसने यह माल चेक किया?
किसानों ने बताया कि उनका गेहूं इससे अच्छा था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। नायब तहसीलदार ने अन्य बोरियां भी खुलवायी जिसमें मिट्टी वाला गेहूं निकला। उन्होंने इस दौरान इस माल का पंचनामा भी बनाया है। किसान अब इंतजार में हैं कि आखिर सोसायटी प्रबंधक पर क्या कार्यवाही होती है जिन्होंने पूर्व में कई किसानों की ट्रालियां वापस कर दी थीं। किसानों का आरोप है कि यहां पैसों के बल पर तुलाई की जा रही है।