अफसर ने जांचा तो बोरियों में निकला मिट्टी वाला गेहूं

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। पलासडोह के गेहूं उपार्जन केन्द्र पर नायब तहसीलदार ललित सोनी ने निरीक्षण कर किसानों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान खरीदा गया गेहूं भी जांचा और जिन किसानों का माल रिजेक्ट किया था और जो पूर्व में अन्य किसानों का माल तौला था, उसकी वीडियो भी देखी जो किसानों ने बनायी थी।
नायब तहसीलदार श्री सोनी ने गेहूं की तुलाई के बाद भरी बोरियों को खोलकर देखा और उसमें मिट्टी और टूटा दाना देखकर सोयायटी सर्वेयर से पूछा कि किसने यह माल चेक किया?

wheat

किसानों ने बताया कि उनका गेहूं इससे अच्छा था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। नायब तहसीलदार ने अन्य बोरियां भी खुलवायी जिसमें मिट्टी वाला गेहूं निकला। उन्होंने इस दौरान इस माल का पंचनामा भी बनाया है। किसान अब इंतजार में हैं कि आखिर सोसायटी प्रबंधक पर क्या कार्यवाही होती है जिन्होंने पूर्व में कई किसानों की ट्रालियां वापस कर दी थीं। किसानों का आरोप है कि यहां पैसों के बल पर तुलाई की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!