इटारसी। अखिल भारत हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश जिला होशंगाबाद ने शनिवार को ग्राम साकेत में सुबह 10 बजे से खेड़ापति माई मंदिर में पूजा-अर्चना और भंडारा आयोजित किया।
हिंदू महासभा की ग्राम अध्यक्ष गणपति बाई, रेखा सोलंकी एवं समाज ने खेड़ापति माई की पूजा-अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया। कार्यक्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल रैकवार, जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह राजपूत एवं ग्राम साकेत से वासु सोलंकी, कंचन सोलंकी, रेखा बकोरिया, हरिदास सोलंकी, अक्षय सोलंकी, अशोक सोलंकी, सुनील सोलंकी आदि लोग उपस्थित हुए।