इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम सोमूखेड़ा में एक आदिवासी से पुलिस ने अवैध देसी प्लेन शराब के 17 पाव जब्त किये हैं। आदिवासी पर आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सोमूखड़ा निवासी अशोक पिता नन्हेंलाल उईके 33 साल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उससे देसी प्लेन शराब के 1190 रुपए कीमत के 17 पाव जब्त किये हैं। उधर देहात थाना होशंगाबाद पुलिस ने भी ग्राम पवारखेड़ा से विक्की पिता छत्रपाल रावत को गिरफ्तार कर उसके पास से 36 पाव देसी प्लेन के जब्त किये हैं जिनकी कीमत 2520 रुपए बतायी जा रही है।