आधा सैंकड़ा से अधिक बच्चे ले रहे क्रिकेट का प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट कैम्प के छठे दिन प्रशिक्षु खिलाडिय़ों की संख्या में खासा इजाफा हुआ। सोमवार को कुल 60 प्रशिक्षुओं ने मैदान पर पसीना बहाया।
गांधी मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में फिजियो अमिताभ दुबे ने खिलाडिय़ों को करीब 12 तरह की एक्सरसाइज करायी साथ ही खेल में एक्सरसाइज का कितना अधिक महत्व है, इसे बारीकी से समझाया। नीरज झा ने बताया कि स्टांस लेने के बाद यह देखना कि किस तरह गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही सही स्थिति को भांपकर गेंद का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना है और गेंद को उसकी लाइन पर जाकर खेलना है। मनीष सेतपलानी ने बल्ले से हर तरह की कैच प्रैक्टिस का कड़ा अभ्यास कराया तो अमित जयसवाल जो कि अपने समय के बेहतरीन मीडियम पेसर रहे हैं, उन्होंने बताया कि लैदर बाल को किस तरह ग्रिप करना है और सीम का सही इस्तेमाल करते हुए गेंद को किस लेंग्थ पर फेकना है। शहर के नौनिहाल जिस उत्साह के साथ सुबह 5 बजे गांधी स्टेडियम में पहुंच कर क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हंै उससे पूरे खेल प्रशाल में खेल का सुन्दर माहौल नजर आ रहा है।
इंडोर एवं आउट डोर गेम्स का प्रशिक्षण ले रहे बच्चे
खेल एवं युवक कल्याण विभाग और जिला एथलीट एसोसिएशन के तत्वावधान में 1 से 31 मई तक नवनिर्मित खेल स्टेडियम में समर कंैप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के निर्धन एवं असहाय बच्चे हिस्सा लेेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले एक हफ्ते से श्रीमंत राजमाता सिंधिया खेल प्रशाल में निर्धन एवं असहाय बच्चों के लिए इटारसी के एक एनजीओ के सहयोग से चलाए जा रहे एथलीट कैंप में सुबह 6 बजे से पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में बच्चे अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं। खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं जिला एथलीट एसोसिएशन होशंगाबाद के तत्वावधान में बच्चे इंडोर और आउटडोर गेम्स सीख रहे हैं। एसोसिएशन की सचिव एवं कोच सुमन सिंह ने बताया कि समर कैंप अच्छा अवसर है जिसमें प्रतिभाओं को मौका मिलता है। इस समय पढ़ाई का दबाव भी नहीं रहता है और खेलकूद के साथ व्यायाम तथा मनोरंजन दोनों होता है जो सेहत के लिए लाभदायक है।

error: Content is protected !!