इटारसी। बीती रात से जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते के शहर के आसपास से गुजरने वाले सभी नदी-नाले पूरे उफान पर हैं। सावन के महीने में शुरु हुए बारिश के दौर के बाद पहली बार इतनी तेज बारिश हुई है जिससे अनेक नदी-नाले व पुल-पुलिया बारिश के पानी से लबालब हो गये हैं।
लगातार हो रही बारिश में नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ गया है। इस बारिश में पहली बार मेहरागांव की नदी के पुल पर पानी आया है। ठंडी पुलिया पर भी पानी भरने से यह मार्ग बंद हो गया है। रिमझिम बारिश का दौर रूक-रूककर जारी है, जिसके चलते नदी, नालों का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। जोरदार बारिश से क्षेत्र के कई ग्रामों के रास्तों में पानी भर गया। घाटली रपटे पर भी ऊपर से होकर पानी बर रहा है। नयायार्ड जाने वाले मार्ग पर भी पानी भरा होने से यह मार्ग बंद है। इधर बारिश का दौर जारी है और शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आधी रात से जारी तेज बारिश, उफने नदी-नाले
For Feedback - info[@]narmadanchal.com