आपस में लड़ रहे थे, बीच-बचाव करना पड़ा महंगा

Post by: Manju Thakur

तीन यात्रियों को मारी अवैध वेंडरों ने ब्लेड
इटारसी। जनसाधारण एक्सप्रेस के जनरल कोच में अज्ञात बदमाशों ने तीन यात्रियों के साथ मारपीट की है। यात्रियों ने यहां इटारसी ट्रेन आने पर जीआरपी में मामले की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि बदमाशों ने यात्रियों से मारपीट की और ब्लेड भी मारी है। घटना पिपरिया और इटारसी के बीच की बतायी जा रही है।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसाधारण एक्सप्रेस से ज्ञानपुर से कुर्ला जा रहे सात यात्रियों में से तीन को अवैध वेंडरों की आपसी लड़ाई के दौरान पिटने वालों को बचाने जाना महंगा पड़ गया। यात्री कृष्ण कुमार पिता शिवशंकर निवासी मिर्जापुर, इंद्रमणि सरोज पिता त्रिलोकीनाथ सरोज, विजय लाल पिता शिवलाल पाल सहित सात लोग एक साथ यात्रा कर रहे थे। पिपरिया से पांच छह चने बेचने वाले ट्रेन में चढ़े। उनका किसी से विवाद था। ये अवैध वेंडर उनसे मारपीट कर रहे थे कि अचानक इन यात्रियों ने बीच बचाव करते हुए उनसे मारपीट करने से रोका तो वेंडरों ने ब्लेड से इन पर ही हमला कर दिया। घटना में तीनों को चोट आयी है। इटारसी स्टेशन पर जब ट्रेन आयी तो ये चलती ट्रेन से उतरकर भाग निकले। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला जांच में लिया है।

error: Content is protected !!