पिपरिया। शहर की मंगलवारा पुलिस को आम्र्स एक्ट के आरोपी से बाइक चोरी का पता चला है। आम्र्स एक्ट में पकड़े गए आरोपी से जब बाइक चोरी की बात की तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक चोरी करना कबूल किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नगर के डॉ माहेश्वरी अस्पताल के पास से एक बाइक चोरी हो गयी थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। इस दौरान अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात चोरों के फुटेज प्राप्त किये गए। कैमरों के फुटेज के आधार पर दो चोरों को चिन्हित किया और फिर मुखबिर की सूचना पर अनिल उर्फ अन्नू पिता साहब सिंह राजपूत, निवासी सरदार वार्ड को अवैध शस्त्र रखने पर गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध डॉ माहेश्वरी अस्पताल के पास से चोरी गयी मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी कबूल कर ली। इसी तरह अन्य बाइक चोरी की वारदात भी उसने कबूल कर ली है। उसने डॉ माहेश्वरी अस्पताल से डिस्कवर मोटर साइकिल रामपुर निवासी एक अपचारी बालक के साथ रैकी कर उसके साथ चोरी करना स्वीकार किया। डिस्कवर बाइक के अलावा चार अन्य बाइक भी पिपरिया और बरेली से चोरी करना स्वीकार किया है। मामले के खुलासे में एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन और मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एसआई मनोज पाटीदार, एएसआई जेपी मालवीय, प्रधान आरक्षक कल्लू सिंह, विनोदनागर, उपेंद्र, प्रकाश, नरेश मलिक ने आरोपियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाई है।