इटारसी। रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ आईजी एन मिश्रा ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे रूम का निरीक्षण किया। पहली बार निरीक्षण पर आए आई जी ने जीआरपी और आरपीएफ के बीच चर्चा कर संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था इस बात की। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास बन रहे महिला आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया । आल इंडिया लेबल पर डाग काम्पीटिशन में प्रथम रैक लाने व रखरखाव के लिए साथ ही बेहरीन ड्यूटी के लिए डॉग स्क्वाड टीम को पर ₹3000 का इनाम भी दिया। आईजी ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ टीआई सहित अन्य रेलवे स्टेशन के टीआई मौजूद थे।