एक लाख रुपये की अवैध देशी शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

पिपरिया। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना एवं उप पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पिपरिया रण विजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे एवं उनकी टीम ने बरेली से सांडिया की ओर जा रही आल्टो कार में अवैध शराब जब्त की है। कार से तीन युवक शराब ले जा रहे थे। तभी टीम ने कार रोककर तलाशी ली तो 17 पेटी देशी शराब पाई गई जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एक आरोपी शुभम धाकड़ पिता गुलाब सिंह धाकड़ को मौके से गिरफ्तार किया वहीं दो आरोपी राजेश एवं रघुनंदन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

error: Content is protected !!