इटारसी। संगीत, नाटक अकादमी नयीदिल्ली द्वारा नगर पालिका परिषद के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम तो संपन्न हो गया और इस पांच दिवसीय आयोजन में शहर को नो प्लास्टिक का संदेश देकर समर्थन भी मिल गया।
दरअसल, इस आयोजन में एक अनूठे अंदाज में लोगों से प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ समाज बनाने के लिए उपस्थित हजारों लोगों से समर्थन मांगा था। लोगों ने भी दिल खोलकर इस मुहिम को अपना समर्थन देने का वादा भी कर लिया। संचालन कर रहीं आकाशवाणी भोपाल की उद्घोषिका श्रीमती सुनीता सिंह ने पांच दिन लोगों से टार्च की रोशन के माध्यम से समर्थन मांगा तो ऐसा लगा मैदान में मानो हजारों जुगनू आ गये। श्रीमती सिंह माइक से प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताकर इससे मुक्ति और स्वच्छता बनाये रखने के लिए दर्शकों से समर्थन मांगती थीं। उनका अंदाज निराला होता था। जब वे समर्थन मांगतीं थीं तो कहती थीं कि जो लोग इस मुहिम में साथ हैं, अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर सहमति दें। उनका इतना कहते ही मैदान में मोबाइल की हजारों टॉर्च जल उठती थीं। दर्शकों के बीच इस दौरान अंधेरा होता था और टॉर्च की रोशनी ऐसे झिलमिलाती थी जैस हजारों जुगनू मैदान में उतर आए हों। यह दृश्य काफी आकर्षक और दिल को सुकून देने वाला होता था। इस तरह से इस आयोजन ने न सिर्फ देश की पंरपराओं, संस्कृति और लोक कला के दर्शन कराए बल्कि प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ, स्वस्थ समाज का संदेश भी दिया।