पेयजल संबंधी शिकायत लेकर बस्तीवासी पहुंचे थे नपा
इटारसी। ओझा बस्ती में पेयजल संबंधी समस्या का जल्द समाधान होगा, वर्तमान में वहां टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है तथा शौचालय की सफाई कराई गई है। ओझा बस्ती के निवासियों ने आज नगर पालिका में आकर अपने यहां की समस्या से अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने ओझा बस्ती के पेयजल संबंधी समस्या के समाधान के लिए एक नलकूप खनन की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय है कि यहां पूर्व में लगे नलकूप में तकनीकि खराबी आ जाने से ओझा बस्ती में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी। नगर पालिका ने यहां टैंकर से पानी सप्लाई प्रारंभ की है। जब तक यहां नलकूप खनन नहीं हो जाता, नगर पालिका टैंकर से पानी सप्लाई करेगी। आज ही नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने ओझा बस्ती के शौचालय की सफाई भी कराई है।