इटारसी। शहर की एक रेडिमेड कपड़ा दुकान में आज दोपहर अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। हालांकि समय रहते दुकान के कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझा ली जिससे दुकान में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। यदि जरा भी देर होती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुनानक काम्पलेक्स के सामने कल्पना ड्रेसेस की दुकान में आज दोपहर अचानक वहां दीपावली पर डेकोरेशन के लिए बनायी घास की झोपड़ी ने आग पकड़ ली। बताते हैं कि विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घास ने आग पकड़ ली थी। जैसे ही कर्मचारियों ने देखा, तत्काल आग बुझा ली। आग लगते ही दुकान के बाहर लोग इक_े हो गए थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कपड़ा दुकान में लगी आग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com