कमिश्नर ने होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Narmadapuram Rajneesh Srivastava) ने आज कमिश्नर कार्यालय में संभाग के तीनों जिलों के 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। एडिशनल कमिश्नर आशकृत तिवारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री त्रिपाठी (Shri Tripathi) ने भी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने अपनी पदस्थापना के बाद यह निर्णय लिया था कि बार्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभाग के विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रशंसा पत्र भेंट किया जाएगा।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थीयों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत एक मात्र विकल्प है। कड़ी मेहनत से आप हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से उनके कॅरियर प्लान के संबंध में जानकारी ली। विद्यार्थीयों द्वारा अपने-अपने कॅरियर प्लान के विषय में बताया कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा, पायलट, कृषि वैज्ञानिक, सीए, इंजीनियर बनना चाहते हैं। कमिश्नर ने उक्त सेवाओं के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया। उन्होने कहा कि वे सर्वप्रथम तकनीकी, कृषि व अन्य उपयोगी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त करें, साथ ही भविष्य में जो आप बनना चाहते हैं, उसकी तैयारियां भी साथ में नियमित चालू रखें। सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, समसामियक जानकारियां एवं अन्य महत्वपूर्ण शिक्षण सामग्री हेतु ऑनलाईन प्लेटफार्म का भी उपयोग करें।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने (Commissioner Mr. Srivastava) आज माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020 की 12 वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी साक्षी मिश्रा शासकीय कन्या उमावि शोभापुर होशंगाबाद (97.4 प्रतिशत), नीलम सराठे सरस्वती उमावि सोहागपुर होशंगाबाद (96.2 प्रतिशत), सचिन पटवारे सरस्वती विद्या मंदिर उमावि हरदा (95.4 प्रतिशत), अमन राठौर डॉ. बीआर अंबेडकर उत्कृष्ट उमावि हरदा (94.6 प्रतिशत), कु. रीतिका मालवीय उत्कृष्ट उमावि आठनेर बैतूल (94.4 प्रतिशत) एवं हुतेश आजाद उत्कृष्ट उमावि आठनेर बैतूल (93.2 प्रतिशत) को कमिश्नर मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!