करंट की चपेट में आने से कुत्ते की मौत

इटारसी। शहर के आबादी वाले क्षेत्रों व सड़कों पर लगे बिजली विभाग के सड़े-गले ट्रांसफार्मर की पेटियों में ढक्कन के अभाव में ये जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार की शाम को एक कुत्ते की मौत डीपी में करंट की चपेट में आने से हो गयी। बिजली विभाग ने सूचना पर सोलह घंटे बाद बिजली बंद करायी फिर कुत्ते को निकाला गया।
नाला मोहल्ला में हरिजन छात्रावास के सामने लगी बिजली की डीपी के अंदर एक सोमवार की शाम को करीब छह बजे एक कुत्ता करंट की चपेट में आने से मर गया। बिजली विभाग के अधिकारी इस तरह की लापरवाही पर डीपी के गेट चोरी होने की बातें करते हैं। लेकिन, स्थानीय नागरिक बताते हैं कि यह सही नहीं है। नाला मोहल्ला में जिस डीपी में कुत्ता करंट से मरा है, उसमें तो ढक्कन है, लेकिन, खुला रहता है। कुत्ते ने अपना बलिदान देकर मनुष्य को जिंदगी दी है। यदि ऐसे में कोई बच्चा इसकी चपेट में आता तो निश्चित ही बड़ा नुकसान होता, क्योंकि डीपी की ऊंचाई लगभग जमीन के बराबर ही है। सुबह सूचना के बाद मोहल्ले में पहुंचे सफाई कर्मियों ने कुत्ते को हटाने का मन तो बना लिया था। लेकिन, करंट के डर से वे बिजली कर्मचारियों के आने का इंतजार कर रहे थे। बिजली कर्मचारी भी सूचना के बाद काफी देरी से सुबह 10:30 बजे के बाद पहुंचे थे। माना जा रहा है कि बारिश से बचने के प्रयास में कुत्ता सोमवार की शाम को डीपी के भीतर बैठने का प्रयास कर रहा होगा और करंट की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद अब मोहल्ले के लोगों को इंतजार है, कि बिजली विभाग कब इस टूटी-फूटी डीपी का बाक्स बदलेगा? या फिर अगली किसी दुर्घटना का इंतजार किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!