इटारसी। कांग्रेस कार्यकर्ता अजय मेहरा के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा थाना इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई पोस्ट एवं टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए कार्यवाही का जो ज्ञापन दिया है, उसके विरोध और पार्टी कार्यकर्ता के पक्ष में आज कुछ कांग्रेसी पुलिस से मिलकर अपना पक्ष रखने पहुंचे थे।
कांग्रेसियों ने अजय मेहरा के बचाव में उनका पक्ष समर्थन रखते हुए थाना इटारसी जाकर थाना प्रभारी विक्रम रजक से मुलाकात कर कहा कि विचारों की अभिव्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है, और सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन अनुसार सोशल मीडिया पर विचारों की अभिव्यक्ति के आधार पर कार्यवाही नहीं की जा सकती है। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा निष्पक्ष जांच करने की बात कही। इस अवसर पर जिला लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट पारस जैन, घरेलू उपभोक्ता अशासकीय सदस्य आरिफ खान, पूर्व पार्षद अनिल राठी, टीनू शुक्ला, सेवा दल के नगर अध्यक्ष संजय धर, ग्राम पंचायत मेहरागांव पंच शेख फारुख, जहूर बाबा, इरफान खान, दिलीप परदेसी, भूरेसिंह भदौरिया, संजय ठाकुर, सुमन सिंह, नसीम बानो, शेख शकील, इमरान गोलंदाज, शैलेंद्र सोनकर, इमरान खान, प्रह्लाद आठनेरे मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस कार्यकर्ता के समर्थन में आए कांग्रेसी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com