कार्पोरेशन बैंक की टीम ने दिखाई गांधीगिरी

Post by: Manju Thakur

बाबा रामदेव साल्वेक्स को ऋण वसूली का नोटिस
इटारसी। औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा स्थित बाबा रामदेव साल्वेक्स फर्म के विकास दालमिल पर आज दोपहर कार्पोरेशन बैंक भोपाल की टीम ने ऋण वसूली का नोटिस चस्पा किया और हाथों में ऋण चुकाने संबंधी तख्तियां लेकर गांधीगिरी दिखाई। त तख्तियां में अंग्रेजी में लिखा था, पे युअर ड्यूज़ और हिन्दी में लिखा था कृपया बकाया राशि का भुगतान करें।
बैंक की टीम के साथ आए रिकव्हरी अधिकारी उमापति ने कहा कि फर्म ने स्माल एंड मिडिल स्केल इंडस्ट्रीज़ के नाम पर कार्पोरेशन बैंक से लोन लिया था जिसकी बकाया रिकव्हरी 2 करोड़ 95 लाख रुपए के लिए वे यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमने नोटिस चस्पा कर दिया है, इसमें दो माह का वक्त दिया गया है, यदि दो माह में राशि जमा नहीं की जाती है तो हम कुर्की की कार्रवाई करेंगे। इस मामले में संचालक हितेष अग्रवाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनके यहां आगजनी की घटना हो गई थी जिसमें काफी नुकसान हो गया जिससे वे ऋण चुकाने में चूक गए हैं।

error: Content is protected !!