इटारसी। सूरजगंज बांस डिपो के पास घर के बाहर सड़क के बाजू में बैठे व्यक्ति और दो महिलाओं को अज्ञात कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे महिलाओं के कमर और हाथ में चोटें आई हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांस डिपो सूरजगंज में अपने घर के पास रोड के बाजू में गुरूवार रात्रि 10:30 बजे के लगभग राजू पिता बन्दूलाल चौधरी, प्रमिला पति राजू चौधरी एवं चाची सुमन चौधरी बैठे थे, तभी एक अज्ञात आरोपी अपनी सफेद कार लेकर वहां से निकला और रिर्वस करने के चक्कर में उनको टक्कर मारकर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिससे दोनों ही महिलाओं को हाथ, पैर और कमर के पीछे चोटे आई हैं। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।