भोपाल। राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने नाबार्ड द्वारा आयोजित उमंग-2019 राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि नाबार्ड हमारे देश का शीर्ष बैंक है और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक समृद्धि का महत्वपूर्ण माध्यम है। राज्यपाल ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ रचनात्मक होता है। आवश्यकता है उस हुनर को अवसर और साधन प्रदान करने की। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसी अवधारणा यानी कौशल विकास के माध्यम से देश को सशक्त और समृद्ध करने का जो प्रयास कर रहे हैं। इसमें नाबार्ड और उससे जुड़े स्वसहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्यपाल ने कहा कि नाबार्ड, स्टेट बैंक और भारतीय डाक सेवा के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। निश्चित ही इससे कमजोर तबके को स्वाभिमान के साथ जीने के अवसर प्राप्त होंगे और वे अपनी खोयी हुई परम्पराओं और कलाओं को पुनर्स्थापित कर सकेंगे।
राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने कहा कि नाबार्ड स्वसहायता समूहों को सशक्त बनाने के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में जीरो बजट खेती, प्राकृतिक खेती और गाँवों को गोद लेकर उनके विकास के लिए अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करे। इसके बहुत सकारात्मक परिणाम आयेंगे।