स्वच्छ सर्वेक्षण 2018
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत आईईसी एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम में आज नगर पालिका की टीम ने इटारसी और आसपास के किसानों को जैविक खाद अपनाने की सलाह दी। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर जयकिशोर चौधरी, कॉर्डिनेटर कमलकांत बडग़ोती ने कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों को जैविक खाद के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता अभियान कॉर्डिनेटर कमलकांत बडग़ोती ने बताया कि कृषक आउटरीच कार्यक्रमों में सहायता, यूएलबी के भीतर एवं आसपास के गांवों में सिटी कम्पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता एवं ड्राइव प्रदर्शन के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया था जिसमें उन्नत कृषक राजकुमार पटेल सेमरीखुर्द, बृजकिशोर पटेल तीखड़, प्रशांत मनवारे सिरवाड़ बाबई, लल्लू चौधरी तीखड़, प्रशांत रावत इटारसी सहित अनेक किसानों ने रुचि भी दिखाई और अपने सुझाव भी दिए।