कुंभ से लौट रही महिला के सवा लाख उड़ाए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कुंभ स्नान कर प्रयागराज से इटारसी लौट रही महिला तीर्थयात्री का सफर के दौरान अज्ञात ने पर्स चुरा लिया। घटना में महिला को करीब सवा लाख रुपए की चपत लग गई है। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने शिकायत दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुंभ स्नान करके लौट रही महिला तीर्थयात्री का सफर के दौरान नरसिंहपुर-इटारसी के बीच अज्ञात ने पर्स उड़ा लिया। पाथाखेड़ा सारणी निवासी सरिता पति प्रदीप झा ने शिकायत दर्ज करायी है कि वह ट्रेन क्रमांक 11210 इलाहाबाद-नागपुर कुंभ स्पेशल के कोच एस-9 की बर्थ क्रमांक 65, 68 एवं 71 पर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी कि अपना पर्स सिरहाने रखकर सो गयी। जब उठी तो पर्स गायब था। पर्स में नगद 14 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसूत्र तथा सोने का एक लॉकेट और अन्य सामान रखा था। चोरी गए सामान की कीमत करीब सवा लाख रुपए बतायी जा रही है। महिला की रिपोर्ट पर जीआरपी ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

error: Content is protected !!