होशंगाबाद। पुलिस की विशेष टीम ने जिला मुख्यालय के बालागंज क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। टीम ने करीब 37 लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत 1850 रुपए बतायी जा रही है।
अधीक्षक अरविन्द सक्सेना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि होशंगाबाद के बालागंज क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। एसपी ने कार्यवाही करते हुए प्रात: 6 बजे पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अरविंद सक्सेना, अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी होशंगाबाद मोहन सारवान के साथ परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी देहात आशीष पवार, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक मोनिका सिंह, पीएसआई सोनम ददोरे, उप निरीक्षक श्रद्धा राजपूत, उप निरीक्षक सुरेश चौहान, सहायक उप निरीक्षक राजेश नरबड़े एवं थाना कोतवाली, थाना देहात व पुलिस लाइन के बल की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बालागंज क्षेत्र में अवैध शराब की दबिश दी ।
कार्रवाई में 37 लीटर कुल कीमत 1850 रुपए की जब्त की एवं लगभग 2 क्विंटल महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया। पुलिस ने यहां के 12 स्थानों पर कच्ची भट्टी व महुआ लहान नष्ट किया है। मामले में तीन आरोपियों रेखा बाई पत्नी पप्पू मेशकर 50 वर्ष, लक्ष्मी पत्नी दिलीप मेशकर 48 वर्ष, तुलसा बाई पत्नी रज्जन कुचबंदिया 60 वर्ष के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।