कुख्यात बदमाश से देशी कट्टा जब्त

Post by: Manju Thakur

बाबई। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में बाबई थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया व उनकी टीम ने आज एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा बरामद किया है । थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि आरोपी विमल पिता फूलचंद प्रधान बाबई क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। इसका तवानगर, इटारसी, बाबई क्षेत्र में आतंक था। इसके विरुद्ध इटारसी, बाबई, तवानगर आदि थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शस्त्र रखने, अड़ीबाजी, घर में घुसकर मारपीट के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आज की कारवाई में थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया, एसआई उपाध्याय, एसके बटकर, एएसआई कौशल सिंह बैस, आरक्षक उपेंद्र दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!