इटारसी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यास कॉलोनी वार्ड 12 के आंगनबाड़ी केन्द्र 24 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पूजा गौर को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सम्मानित किया। क्षेत्र के अति कुपोषित बच्चों की सेहत की लगातार मॉनीटिरिंग करते हुए उन्हें लगातार विभाग द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार आहार दिया गया, जिससे सभी बच्चे मध्यम श्रेणी में आए और उनकी सेहत में सुधार आया। इस प्रयासों के लिए कलेक्टर लवानिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर ने कार्यकर्ता गौर को 2 हजार स्र्पए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने कहा कि विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं कुपोषित बच्चों की देखभाल में कार्यकर्ताओं ने एक मां की तरह दायित्व निर्वाहन किया है, यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श है, भविष्य में भी इस तरह मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।