कूड़ा साफ किया, स्वच्छता का संदेश दिया

Post by: Manju Thakur

 स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम स्वच्छता अभियान
इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी विशेष शिविर ग्राम बीसारोड़ा में चल रहा है। शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने परियोजना कार्य के अन्तर्गत गांव में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गांव के आवासी क्षेत्र से कूडा-कचरा हटाकर सफाई कार्य किया। इस कार्य में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। एनएसएस सदस्यों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा शिविर की अवधारणा स्वास्थ्य जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य को सार्थक बनाने का प्रयास किया। बौद्धिक चर्चा के अलावा कैशलेस ट्रांजेक्शन पर व्याख्यान का आयोजन किया। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ। अरविंद शर्मा ने बिना नगद लेन-देन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सुविधाजनक, सुरक्षित तथा इस प्रक्रिया में समय की बचत है। इसके विभिन्न साधनों के प्रयोग के बारे में बताते हुए स्वयं-सेवकों एवं ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ। दिग्विजय सिंह खत्री ने शिविर का निरीक्षण किया एवं स्वयं सेवकों के कार्यों से प्रभावित हुए तथा साधुवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं व्यक्ति की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। एचपी। दीक्षित ने बताया कि स्वयंसेवकों में महाविद्यालय के छात्र अंकित गायधने, अक्षय कावरे, दीपक बकोरिया, निखिल चैधरी, संजीव ओट्टी, शुभम पटैल, राजू मर्सकोले, पंकज कोरी तथा प्रवीण धुर्वे आदि ने सराहनीय कार्य किया।

error: Content is protected !!