केबिल आपरेटर सौंपेंगे ज्ञापन

इटारसी। स्थानीय केबिल टीवी संचालक, आपरेटर एवं उनके कर्मचारी आज तहसील कार्यालय पहुंचकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे एसडीएम को एक ज्ञापन सूचना एवं प्रसारण मंत्री के नाम सौंपकर केबिल उपभोक्ताओं के हित में एमआरपी नियम को विलोपित करने की मांग करेंगे। इस संबंध में हैथवे केबिल के स्थानीय संचालक अनिल मिहानी एवं डिजियाना संचालक राकेश राज ने बताया कि दोनों ही कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से अपने आपरेटरों एवं उनके कर्मचारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर यह ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बता दें कि टेलीकॉप रेग्यूलिरिटी आथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) द्वारा आगामी 29 दिसंबर से केबिल उपभोक्ताओं के लिए एमआरपी लागू की जा रही है, जिसके चलते वर्तमान में महज 150 से 200 रुपए में उपलब्ध होने वाले सभी चैनल अब 800 रुपए से ज्यादा देकर देखे जा सकेंगे। वर्तमान में केबिल देखने के बाद पैसे देने का चलन है अब 29 दिसंबर के बाद केबिल उपभोक्ताओं को प्रतिमाह केबिल टीवी का मासिक शुल्क अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके साथ ही केबिल टीवी एमआरपी में कई विसंगतियों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!