कॉन्वेंट स्कूल के पास रीछ का हमला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सैकंड्री स्कूल के पास आज सुबह एक आइसक्रीम विक्रेता पर रीछ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। आइसक्रीम विक्रेता दिव्यांग है, उसने किसी तरह से पास के एक फार्म हाउस में छिपकर अपनी जान बचायी। उसने रीछ को एक हाथ से पत्थर मार-मारकर भगाया। रीछ के हमले में उसके सिर में चोट आयी है।
घटना सुबह करीब सवा छह बजे की है जब मालवीयगंज निवासी एक हाथ से दिव्यांग पवन कुमार रैकवार पिता भगवानदास महाशिवरात्रि के मौके पर तिलक सिंदूर में लगने वाले मेले में आइसक्रीम बेचने जा रहा था। इस दौरान ग्राम तरोंदा और कॉन्वेंट स्कूल के बीच एक रीछ ने खेत से निकलकर उस पर हमला कर दिया।
उसने बताया कि रीछ ने पहले एक बाइक सवार पर हमला करना चाहा तो बाइक सवार तेजी से भाग निकला। यह पीछे-पीछे आइसक्रीम का ठेला लेकर आ रहा था तो रीछ उस पर झपटा. वह भाग तो गिर पड़ा फिर भी किसी तरह से रीछ से बचकर समीप के फार्म हाउस में बने एक कमरे में जा छिपा और वहां से पत्थर मार-मारकर रीछ को भगाया। फिर कुछ देर बाद जब चहल-पहल बढ़ी तो किसी तरह से तिलक सिंदूर पहुंचा जहां लगे मेडिकल कैंप में मरहम पट्टी करायी।

error: Content is protected !!