कोरोना कर्मयोगी : भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों को दे रहे किराना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य शहर के जरूरतमंद नागरिकों की मदद कर रहे हैं। पहले ये टीम पहले माहेश्वरी भवन से नागरिकों को भोजन के पैकेट तैयार कर उपलब्ध करा रहे थे। लेकिन जब से शहर में कोरोना वायरस तेजी से फैला है, इसके बाद किराने की किट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस पूरे कार्य को पांच सदस्यों की टीम जिसमें पूर्व पार्षद सोनू बिंद्रा, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, अनिल जैन और जगदीश मालवीय शामिल हैं, ये अपने साथियों के साथ मिलकर मदद पहुंचा रहे हैं। समाजसेवी जगदीश मालवीय ने बताया कि हमारे साथी, मित्र हमें जरूरतमंद नागरिकों की जानकारी उपलब्ध करा देते हैं, इसके बाद साथी या स्थानीय पार्षद उन जरूरतमंद परिवारों को किराने की सामग्री पहुंचा देते हैं।

ये सामग्री उपलब्ध करा रहे
किराना सामग्री में एक किलो तुअर दाल, 1 तेल का पाउच 1 लीटर, 1 किलो शक्कर, 200 ग्राम चाय पत्ती, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम धनिया, 1 नमक का पैकेट, 1 नहाने का साबुन, 1 कपड़ा धोने का साबुन, 2 माचिस और 2 किलो आलू व एक किलो प्याज उपलब्ध करा रहे हैं।

इसलिए किराना सामग्री दे रहे
टीम के सदस्यों ने बताया कि हमारे नेता विधायक विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का सुझाव है कि शारीरिक दूरी बनाई रखनी है। उनका कहना है कि शहर में कोरोना महामारी तेजी से फैली है और शारीरिक दूरी बनाकर ही काम किया जाना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा फिजिकल दूरी संभव हो पा रही है। एक बार किसी परिवार को सहायता पहुंचा देते हैं तो फिर कम से कम 10 दिन उसे जरूरत नहीं होती। किराने की सामग्री इसलिए भी दे रहे क्योंकि सरकार ने गेहूं और चावल भी उपलब्ध करा दिया है, जिससे काफी राहत मिल गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!