होशंगाबाद। कोरोना काल में वर्ष 2020 में मसीह समाज की पहली शादी 5 जून को सेंट जॉर्ज चर्च होशंगाबाद में हुई।
स्वर्गीय जीएफ लाल, श्रीमती ग्रेस जार्ज के पुत्र अभिषेक का विवाह मंजुला के साथ संपन्न हुआ है। मोस्ट, रेव्ह.,आरच, बिशप, संतोष सागर ने विवाह विधि पूर्ण करायी। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेव्ह. पादरी नीलेश रॉबिन एवं दोनों पक्ष से सीमित लोग उपस्थिति थे। जी
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोना काल में मसीह समाज की हुई पहली शादी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com